वो तो दीवानी थी मुझे तन्हा छोड गई,खुद न रुक सकी अपना साया छोड गई,गम ना सही दिल पर इस बात से दुखा है,वेवफाई करके बड़ा दिल से तोड़ गई…
aansu dard bhari shayari in hindi image
चाँद भी दीदार के काबिल न रहा,कोई प्यार के काबिल न रहाइस दिल में बस गई है प्यार के लिए नफरतअब तो कोई इंतजार के काबिल न रहा..
तेरी मोहब्बत में हम बैठें हैं चोट खाए,जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द हमने पाये,फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहती हूँ,हमारे लब पर तेरे लिये सिर्फ और सिर्फ दुआ आये..
कितना अजीब ज़िन्दगी का सफर निकला,सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,जिसके नाम अपना हर लम्हा कर दिया,वही हमारी चाहत से बेखबर निकला..
aansu dard bhari shayari in hindi for girlfriend
उनके होंठो पर मेरा नाम जब आया होगा,खुदको रुसवाई से फिर कैसे बचाया होगा,सुनके फसाना औरो से मेरी बर्बादी का,क्या उनको अपना सितम ना याद आया होगा..
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..
आखिर क्यूँ बनाया मुझे ऐ बनाने वाले,बहुत दर्द देते हैं ये ज़माने वाले,मैंने आग के उजाले में कुछ चेहरे देखे,मेरे अपने ही थे मेरा घर जलाने वाले..