आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है,क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो,ना जाने हमे नींद आएगी या नही,मगर आप ठीक से सो सको इसलिए.आपको शुभ रात्रि कहते है.
pyari si good night love shayari
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती
"Good Night"
जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा..
"Good Night My Love"
ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैंएक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैंदेने वाले ने कोई कमी ना की किसकोक्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं..
गुड नाईट पोस्टर
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैउसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैआएगी आज भी वो सपने में यारोबस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है...
खुशबू बनकर आपके पास बिखर जाएंगेखुशबू बनकर आपके पास बिखर जाएंगेहवा बनकर आपकी सांसों में सांसो में समा जाएंगेधड़कन बनकर आपके दिल में उतर जायेंगे..
यादो में तेरी बात जारी रहेगीज़िन्दगी भर तेरी तलाश जारी रहेगीअगर कभी तुम रोये खुद को अकेले पाकरआसू तो आपके रहेंगे पर आखे हमारी रहेंगी..
काली रात में जब आपको हमारी याद सताये,हवा के तेज़ झोंके जब आपके बालों को सहलाये,कर लेना आंखों को बंद और सो जाना,हो सकता है हम आपके ख्वाबों में आ जाये.."Pyari Si Good Night Love"