किसी की याद में दर्द भरी शायरी
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है..
Yaad mein dard bhari shayari
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे..
Yaad mein dard bhari shayari
दर्द देने का तुझे भी शौक़ था बहुत
और देख हमने भी सहने की इन्तेहा कर दी..
Yaad mein dard bhari shayari
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम..
Yaad mein dard bhari shayari
कह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा तुम्हारी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते..
Yaad mein dard bhari shayari
कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे..
Yaad mein dard bhari shayari
हमारी बदक़िस्मती तो देखो
हमे भी वो याद आते है जो
इस दुनिया में तो है
मगर क़िस्मत में नहीं..
Yaad mein dard bhari shayari
तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई..
Yaad mein dard bhari shayari
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है..
Yaad mein dard bhari shayari
ये ठंडी हवाएं मुझे तेरे
इश्क की याद दिला रही है
बड़ी मुश्किल से भूली थी मैं तुम्हे
ये फिर मुझे बेइंतहा दर्द दे रही है..
Learn more