आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे..
15 अगस्त की शायरी
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले, शहीदों के दिल में थी ज्वाला उसे याद कर दें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारे पर, देशभक्ति के खून की वह धारा याद कर ले..
15 अगस्त की शायरी
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है..
15 अगस्त की शायरी
इस देश के गौरव के खातिर चल कुछ ऐसा काम करें,दुनिया देखे इसकी शान और दुनिया वाले सलाम करें,15 अगस्त यानी आज़ादी की शुभ कामना..
15 अगस्त की शायरी
ये बात हवाओं को बताये रखना,रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना,स्वतंत्रता दिवस की बधाई..
15 अगस्त की शायरी
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें,Happy Independence Day
15 अगस्त की शायरी
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा,मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे,मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा..
15 अगस्त की शायरी
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश..
15 अगस्त की शायरी
मुबारक हो देश की आजादी का यह खास दिन,
जहां उन वीरों ने दी थी अपनी जान की कुर्बानी,
उनके जज्बे और वीरता को हमारा प्रणाम..
Independence Day 2023.