Home independence day

15 अगस्त की शायरी? happy independence day shayari in hindi, 15 August Shayari Hindi

179
0
happy independence day shayari in hindi
happy independence day shayari in hindi

15 अगस्त की शायरी? happy independence day shayari in hindi, 15 August Shayari Hindi, स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एक अद्वितीय तरीका है “happy independence day shayari in hindi” का पाठ पढ़ना। यह नहीं केवल आपको भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है, बल्कि यह आपकी भावनाओं को भी स्पर्श करता है।

इस लेख में हम आपको “happy independence day shayari in hindi” के बारे में जानकारी देंगे जो कि हिंदी भाषा में है और इसका आनंद लेने के लिए विभिन्न शायरों द्वारा रची गई है।

 

happy independence day shayari in hindi: खासियत और महत्व

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की याद में डूबी इस खास शायरी का महत्वपूर्ण स्थान है। इसमें निहित भावनाएं और विचार उस दौर की यादें ताज़ा करते हैं, जब देशभक्ति की अद्भुत भावना लोगों में उमड़ आई थी।

 

happy independence day shayari

 

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,

बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे..

*****

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले,

शहीदों के दिल में थी ज्वाला उसे याद कर दें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारे पर,

देशभक्ति के खून की वह धारा याद कर ले..

*****

15 अगस्त की शायरी

 

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है..

*****

इस देश के गौरव के खातिर चल कुछ ऐसा काम करें,

दुनिया देखे इसकी शान और दुनिया वाले सलाम करें,

15 अगस्त यानी आज़ादी की शुभ कामना..

******

15 August Shayari Hindi

 

ये बात हवाओं को बताये रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना,

स्वतंत्रता दिवस की बधाई..

*****

happy independence day shayari in hindi

 

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें,

Happy Independence Day shayari 2023

*******

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा,

मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे,

मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा..

******

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी

 

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,

अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,

चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,

हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश..

*****

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,

मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,

ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,

लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का,

काश मेरा भी नाम आए काश मेरा भी नाम आए..

******

15 August Shayari in Hindi

 

मुबारक हो देश की आजादी का यह खास दिन,

जहां उन वीरों ने दी थी अपनी जान की कुर्बानी,

उनके जज्बे और वीरता को हमारा प्रणाम..

Independence Day 2023.

******

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,

क्यों मरते हो धर्म के नाम पर,

बन जाओ इंसान और जिओ,

इस वतन के नाम पर..

*****

15 अगस्त पर शायरी 2023

 

स्वतंत्रता एक ऐसी चीज है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता,

यह कई बहादुर के संघर्ष का परिणाम है.

आइए हम आज और हमेशा उनका सम्मान करें.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

******

सुंदर है जग में सबसे  नाम भी न्यारा है,

जहां जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है,

निशचल पावन प्रेम पुराना वो भारत देश हमारा है..

Happy Independence Day shayari

******

नजारे नजर से ये कहने लगे,

नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,

तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,

वतन से बड़ी कोई चीज नहीं..

******

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें..

*****

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी

 

खूब बहती है अमन की गंगा  बहने दो,

मत फैलाओ देश में दंगा  रहने दो,

लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,

मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो..

*****

happy independence day shayari in hindi

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..

****

happy independence day shayari in hindi

 

जिसका ताज हिमालय है जहाँ बहती गंगा है,

जहाँ अनेकता में एकता है सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,

जहाँ मजहब भाईचारा है वो भारत वतन हमारा है..

******

यह दिन है अभिमान का  है माता के मान का,

नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ  वीरों के बलिदान का,

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं..

*****

यह शायरी भी पढ़ें:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here