हम अपने दिल की धड़कन में एक तमन्ना लाए हैंतुझ से प्यार की बातें करने दूर कहीं से आए हैं..
टूटे दिल की धड़कन शायरी
आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहीं सकता,अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना नहीं सकता,प्यार करने की सज़ा होती ही ऐसी हैं यारों टूटा हैंप्यार में दिल पर मैं किसी को बता नहीं सकता..
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं..
टूटे दिल की धड़कन शायरी
सपनों को टूटते देखा है बर्बादी के मंजर देखे हैंगैरों से क्या गिला करो अपने क़त्ल का जनाबमैं अपनों के हाथों में खंजर देखे है..
tute dil ki dhadkan shayari
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,ज़माने वाले इंसान हैं कोई खुदा तो नहीं..
टूटे दिल की धड़कन शायरी
ज़ुबान खामोश आंखो मे नमी होगी,यही बस एक दास्तान-ए-जिन्दगी होगी,भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेंगे,कैसे भरेगी वो जगह जहा तेरी कमी होगी..
टूटे दिल की धड़कन शायरी
टूटे हुए दिल की चाहत क्या होती है,ये मेरे दिल से पूछो,महोब्बत में चोट खाने के बाद,हालत कैसी हो जाती है..
dard wali tute dil ki dhadkan shayari
खुद की तो सुन ही ली थी आपने,कम से कम अपनी धडकनों से भी उनकी,इजाजत ले लेते दिल तोड़ने से पहले हमारा..
टूटे दिल की धड़कन शायरी
आज इतना जहर पिला दो किसांस तक रुक जाए मेरी,सुना है कि सांस रुक जाए तोरूठे हुये भी देखने आते हैं..