दिल की आवाज़ अब हमें सुनाई देने लगी,हर लम्हे में तु बस तु दिखाई देने लगी,ये क्या हुआ हमको हम खुद ही नहीं जानते,क्यों हर दुआ में तेरा नाम और चाहत बस तेरी होने लगी..
दिल कि हसरत जुबां पर आने लगीतुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगीयह दोस्ती कि इंतेहा है या मेरी दीवानगीहर सूरत में तेरी सूरत नज़र आने लगी
हज़ारो चहरे है इस दुनिया में मगर हमे सिर्फतेरा ही चहरा नज़र आता हैप्यार करने वाले तो वैसे बहुत मिल जाते है,मगर तुम्हारे सिवा मुझे कोई और भाता नही है..
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,इन सजी महफिलों की बहार तो तुम,तरसती हुई निगाहों का इंतज़ार हो तुम,मेरी जीवन का पहला प्यार हो तुम..
पहली-पहली सी मुलाक़ात थी,पहली-पहली सी बात थी,बात क्या करते कुछ खबर ही ना थी,शायद यही पहले प्यार की पहली शुरूआत थी..
Jeevan Ka Pehla Pyar shayari
तुझको अपना दिल दे बैठा हूँ,प्यार का इन्तेहान दे बैठा हूँ,इस धड़कते दिल की कसम,तेरे खातिर ये जान दे बैठा हूँ..
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है..