गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
एक बात तू ठान ले
जो तेरी जिंदगी में गम लाएगा
तू पहले उसे सबका सिखाएगा,
ना की ज़िन्दगी से हारकर लटक जायेगा..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
कठिनाइयों को स्वीकार करो
ना किसी का इंतजार करो,
संकल्प बना लो अपने मन में
हर परिस्थिति के पार करो..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
ऐ मेरी उदास जिंदगी तू और क्या चाहती
झूठी दुनिया, झूठे लोग,
सारे वादे झूठे हैं,
क्या कोई नहीं मेरा अपना,
सारे मुझसे रूठे हैं..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
हर रोज़ हम उदास होते हैं,
और शाम गुज़र जाती है,
किसी रोज़ शाम उदास होगी,
और हम गुज़र जायेंगे..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
होंठो कि हंसी को..
न समझ हकीकत-ए-जिन्दगी,
दिल में उतर कर देख हम
कितने उदास हैं तेरे बिन..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
आरज़ू ये नहीं कि ग़म का तूफ़ान टल जाये,
फ़िक्र तो ये है कि कहीं आपका दिल न बदल जाये,
कभी मुझको अगर भुलाना चाहो तो,
दर्द इतना देना कि मेरा दम ही निकल जाये..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम हर सुबह एक बार फिर से,
जिंदगी सँवार लेते हैं..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
सारी दुनिया रुठ जाने की,
परवाह नहीं मुझे..
बस इक तेरा ख़ामोश रहना,
बहुत तकलीफ़ देती हैं मुझे..
Learn more
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है,
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं..
गुलजार की उदास जिंदगी शायरी
मत पुछा करो आज कल कहाँ रहता हूँ
जब मन करे आ जाना मिलने
मुझे उदासी के आशियानों में..
Learn more