प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है, अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है..?
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार, मेरा मुझको जिन्हें मुहब्बत ना हो, मुझसे वो नफरत भी ना कर सके..
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
जा तुझे मौका दिया जी भर के नफरत कर ले, और जब नफरत से जी भर जाए तो प्यार को मौका देना..
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
तेरी वफा भी हमें जैसे एक ख्वाब लगती है, तेरे इश्क में मिली ये बर्बादी भी हमें लाजवाब लगती है..
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी, अब तो बात नफरत की है सोच तेरा क्या होगा..
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
नफरतों के जहां में हमको प्यार की बस्तियां बसानी हैं, दूर रहना कोई कमाल नहीं पास आओ तो कोई बात बने..
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
उसने मुझ से नफरत मरते दम तक करने की कसम खा ली है, और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक करने की कसम खा ली है..
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
खुदा सलामत रखना उन्हें जो हमसे नफरत करते हैं, प्यार न सही नफरत ही सही कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं..
Learn more
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
जब चाहा उसने अपना बनाया मुझे, मन भरने पर उसने ठुकराया मुझे, गुस्सा आता था सिर्फ उसके झूठे प्यार पर, अब नफरत करना उसने सिखाया मुझे..
प्यार हद से ज्यादा नफरत उससे भी ज्यादा
तेरी यादों ने नशा करने पर मजबूर कर दिया, वरना मैं तो वो था जिसे सिगरेट के धुंए से भी नफरत थी..
Learn more