सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

दिल आबाद कहाँ रह पाए उस की याद भुला देने से, कमरा वीराँ हो जाता है इक तस्वीर हटा देने से..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

काश उसे चाहने का अरमान न होता, मैं होश में रहते हुए अनजान न होता, ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको, या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

दिल तुम्हें चाहता है ये कैसे बताऊ, इंतज़ार की ये घड़ियां कैसे बिताऊ, जितना तुम तड़पते हो उतना हम भी है तड़पते, कब आएंगे वो दिन जब तुमसे रिश्ता निभाऐंगे..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

नज़रों से ना देखो हमें तुममें हम छुप जायेंगे, अपने दिल पर हाथ रखो हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं, कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिन्दा कोई नही होता..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

रात भर बेक़रारी की सबब बनी जो सनसनाहट, वो सिर्फ हवा के झोंके थे यादों के आँगन में..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

तेरे नाम से मोहब्बत की है मेने, तेरी सांसो से अपनी ज़िन्दगी जी है मेने, तुम से मिलना नसीब नहीं है मेरा, तुम्हे पाने के लिए एक अरसा इबादत की है मेने..

सच्चे दिल से प्यार वाली खूबसूरत शायरी

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है..