दिल टूटा पर उससे आवाज ही ना हुई,
चोट तो बहुत लगी पर उससे,
खून की बरसात ना हुई..
Tute Hue Dil Ki Dard Bhari Shayari
यादों मे उनकी हम परवाने हो गये,
दिल से वो अब बेगाने हो गये,
कही और ढूढते है वो अपना आशियाना,
क्योंकि उनके लिए हम पुराने हो गये…
Tute Hue Dil Ki Dard Bhari Shayari
हमेशा उस इंसान के करीब रहो,
जो तुम्हें खुश रखे लेकिन उस इंसान से,
कभी दूर मत जाना जो,
तुम्हारे बगैर खुश ना रहे पाए…
Tute Hue Dil Ki Dard Bhari Shayari
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
की टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता..
Tute Hue Dil Ki Dard Bhari Shayari
किसने कहा जिंदगी क्या देती है,
हर कदम पर बस दगा देती है,
किसकी कीमत हो जान से भी ज्यादा,
उससे दूर रहने की सजा देती है..
Tute Hue Dil Ki Dard Bhari Shayari
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया,
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला..
Tute Hue Dil Ki Dard Bhari Shayari
तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा,
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे..