zindagi ka ek dard shayari

जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई खुशी ना जानें कहां दफन हो गई, लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में, हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई..

zindagi ka ek dard shayari

चेहरे पे हिजाब आँखों में शर्म तेरे हर किरदार की बात और हैं मुझे देखे तू मेरा ऐसा नसीब कहाँ सुना है तेरे चाहने वाले और हैं..

zindagi ka ek dard shayari

सब को ज़िंदगी में अपने हिस्से का दर्द मिला है, किसी ने खुद काटा है, तो किसी ने अपनों के साथ बांटा है..

zindagi ka ek dard shayari

हर पल यही सोचता रहा, के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में; उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा, के आज तक नहीं संभल पाए.

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से, कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से, वो जानते थे वजह मेरे दर्द की, फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से.

zindagi ka ek dard shayari

आंसू बहे तो एहसास होता है दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है, उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी, आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है.

कल रात बरसती रही सावन की घटा भी, और हम भी तेरी याद में दिल खोल के रोए, लोग देते रहे ज़ख्म  सुलगती रही आँखें, हम दर्द के मारों को न सोना था  न सोए..

zindagi ka ek dard shayari

रह गए तेरे वादों के दरमियाँ, और ज़िन्दगी यूँ ही गुजरती रही, जश्न-ए-ख़ामोशी में, हर रात सुलगती रही.

zindagi ka ek dard shayari

तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हम दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम..

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं, क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है, आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं, दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है..

दिल मे कभी ऐसी तमन्ना नही थी कि तुम्हे भुला दु कभी ऐसी आरजू ना की हमने कि तुम्हे रूला दु याद आज भी उतना ही करते है सोचा तुम्हे बता दु..

गुजरता वक़्त हमें एहसास दिला देता है, जिसे चाहते हैं हम वो ही दिल दुखा देता है, वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मो पर, कोई अपना उस दर्द को फिर से जागा देता है..

जीवन में लव क्या होता है यह उस इंसान से पूछों जिन्होंने दिल टूटने के पश्चात भी इन्तजार किया हो..