gulzar ki dard bhari shayari
बिगड़ी गुई माशूका की तरह होता है
ये इश्क साहब,
न मनाओ तो इश्क होता है
और ज्यादा देखभाल करो
तो फालतू का एहसान होता है…
gulzar ki dard bhari shayari
गजब है इश्क़ -ऐ- दस्तूर
साथ थे तो एक लफ़्ज़
ना निकला लवों से मेरे
दूर क्या हुए कलम ने
कहर मचा रखा है..
gulzar ki dard bhari shayari
मेरी तो हर सांस में एक सांस तेरी हैं,
जो कभी सांस जो रुक जाए तो मौत मेरी हैं…
gulzar ki dard bhari shayari
जो हमारे जज्बातो
की कद्र नही कर सकते,
उनके पीछे पागल होना
प्यार नहीं बेवकूफ़ी है…
gulzar ki dard bhari shayari
फिर किसी दर्द को सहलाकर सुजा ले आँखें
फिर किसी दुखती हुई रग में छुपा दें नश्तर..
gulzar ki dard bhari shayari
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता
तो रोने ना देता…
gulzar ki dard bhari shayari
टूट जाना चाहता हूँ में बिखर जाना चाहता हूँ,
में फिर से निखर जाना चाहता हूँ,
मानता हूँ मुश्किल हैं लेकिन..
में गुलज़ार होना चाहता हूँ..
gulzar ki dard bhari shayari
ग़ज़ब का एह्साह होता है,
एक तरफा इश्क में
न इज़हार की ख़ुशी न इंकार का गम..
gulzar ki dard bhari shayari
मेरा हक़ नहीं है तुम पर,
ये जानता हु में,
फिर भी न जाने क्यों,
दुआओ में तुझको मांगना,
अच्छा लगता है..
Learn more
gulzar ki dard bhari shayari
जाते वक्त जिसने कहा था तेरे जैसे हजार मिलेंगे,
वक्त की नसीहत तो देखो आज वही हमें गले लगाकर,
बच्चो की तरह बिलख बिलख कर रोने लगे..
Learn more