pyar shayari

khubsurat pyar bhari shayari | खूबसूरत प्यार भरी शायरी – HindiShayariWp

khubsurat pyar bhari shayari: पहली प्यार की शायरी, प्यार भरी शायरी, खूबसूरत प्यार भरी शायरी, और इसके अलावा प्यार भरी पत्नी शायरी, प्यार भरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी. पत्नी के लिए हिंदी प्यार भरी शायरी, khubsurat pyar bhari shayari यह सारे टॉपिक में मैं आप लोगों से डिस्कस करुँगी.

khubsurat pyar bhari shayari

 

 

खूबसूरत प्यार भरी शायरी: प्यार भरी शायरी अगर आपको पसंद आए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. आप इसे social sites पर भी शेयर कर सकते है और अगर कोई पोस्ट पसंद आता है तो उसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. khubsurat pyar bhari shayari.

 

प्यार भरी खूबसूरत शायरी

 

 

हमारी बाहों में आने की,

सज़ा भी जान लो ऐ सनम,

ज़िन्दगी भर हमारी आगोश से,

तुम आज़ाद नहीं हो सकोगे…!

 

——–

दो प्यार करने वालों की शायरी

 

 

एक हसरत थी,

कि कभी वो भी हमें मनायें,

पर ये कमबख्त दिल कभी,

उनसे रूठा ही नहीं..!

 

——

अनमोल प्यार भरी शायरी

 

 

क्यों दिल के इतना करीब आ जाता है कोई

क्यों प्यार का एहसास करा जाता है कोई

जब आदत सी हो जाती है दिल को उसकी

क्यों इतना दूर चला जाता है कोई…!

 

——–

 

khubsurat pyar bhari shayari

 

 

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,

हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,

कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,

नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं…!

 

——-

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

 

 

हमने उस के नर्म होंटों को

चूमने की कोशिश की इज़ाज़त मांगी

होंठ करीब लाकर कहा

पागल प्यार में इज़ाज़त नहीं होती…!

 

———

बहुत प्यार करने वाली शायरी

 

 

हर शख्स को दिवाना बना देता है प्यार,

जन्नत की सैर करा देता है प्यार,

दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,

हर दिल को धड़कना सिखा देता है प्यार…!

 

——–

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

 

 

हक़ीक़त कि हमें आपके सिवा,

कुछ भी नज़र नहीं आता,

यह भी हकीकत है आपके सिवा,

किसी और को देखने की चाहत ही नहीं….!

 

———-

प्यार भरी मोहब्बत शायरी

 

 

बादलों से कह दो

अब इतना भी ना बरसे,

अगर मुझे उनकी याद आ गई,

तो मुकाबला बराबरी का होगा…!

 

——-

खूबसूरत प्यार भरी शायरी, khubsurat pyar bhari shayari - HindiWpNow

 

khubsurat pyar bhari shayari in hindi

 

 

तुझे गले से लगाने की मेरी चाहत है,

दुनिया से छीनकर तुझे

अपना बनाने की चाहत है.

जब भी खड़ा हूँ मैं

आईने के सामने तो वहां बस,

मुझे अपने आपको नहीं

बस तुझे देखने की चाहत है…!

 

———

* bewafa poetry

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

 

 

दिल में आपकी हर बात रहेगी,

जगह छोटी है मगर अबाद रहेगी,

चाहे हम भूला दे जमाने को,

आपकी प्यारी मुस्कान हमेशा याद रहेगी…!

 

———

प्यार भरी शायरी दो लाइन

 

 

ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,

बस शौक बन गया है तेरी यादो को बयान करना..!

 

——-

प्यार भरी खूबसूरत शायरी

 

 

जनाब आपके हुस्न के हजारों दीवाने हैं,

दिल तो एक है मगर हजारों अफ़साने हैं,

अब प्यार मिल जाए इस दिल को अगर,

फिर हर तरफ प्यार के तराने ही तराने है!

 

 

*********

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *