कितना दर्द भरा था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना भी कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बरबाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं..
bewafa dard bhari shayari mohabbat ki
अदाएं कातिल होती हैं,
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखे गीली होती हैं..
bewafa dard bhari shayari mohabbat ki
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है..
bewafa dard bhari shayari mohabbat ki
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से..
bewafa dard bhari shayari mohabbat ki
मरता नहीं कोई किसी के बगैर,
ये हकीकत है ज़िन्दगी,
लेकिन सिर्फ सांस लेने को,
जीना तो नहीं कहते..