गुलजार की जिंदगी शायरी
जो बीत गया है वो अब दौर न आएगा,
इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आएगा,
घर फूंक दिया हमने अब राख उठानी है,
जिंदगी और कुछ नही तेरी मेरी कहानी है..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
एक सुकून की तलाश में न जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली, और लोग कहते हैं की हम बड़े हो गए हमने ज़िंदगी संभाल ली..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं, और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
हजारों उलझने है राहों में, और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी, बस चलते रहिए जनाब..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
मैंने मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी, कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं, जीना ही छोड़ देता हैं..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान, दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे, ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में, उसको पढ़ते रहे और जलाते रहे..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
जब भी आंखों में अश्क भर आए, लोग कुछ डूबते नजर आए, चांद जितने भी गुम हुए शब के, सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
कयामत तक याद करोगे, किसी ने दिल लगाया था, एक होने की उम्मीद भी न थी, फिर भी पागलों की तरह चाहा था..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
मिलता तो बहुत कुछ है, इस ज़िन्दगी में, बस हम गिनती उसी की करते है, जो हासिल ना हो सका..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
दिल में कुछ जलता है शायद, धुआँ धुआँ सा लगता है, आँख में कुछ चुभता है शायद, सपना सा कोई सुलगता है..
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
तुझ को बेहतर बनाने की कोशिश में, मैं तुझको ही वक्त नही दे पा रहा हूं, माफ करना ए जिंदगी, तुझको ही जी नही पा रहा हूं…
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
फासला बढ़ा लिया तुमने¸ मैंने दीवार पक्की कर ली¸ जरा सी गलतफहमी ने देखो, कितनी तरक्की कर ली..
Learn more
Ek Dard Zindagi Ka Shayari
तकदीर ने ये कह कर बड़ी तसल्ली दी मुझे कि वो लोग तेरे काबिल नहीं थे जिन्हे तुझसे दूर किया मैंने..
Learn more