जब जब हम चुप रहकर सब बर्दाश्त कर लेते है, तब तो दुनिया को अच्छे लगते है पर एक आद बार भी सच्ची हकीकत बयां कर दो, तो सबसे बुरे लगने लगते है..

gulzar shayari on inspiration hindi

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है..

कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए, भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं..

बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार, मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है…

कभी ज़िन्दगी एक पल में गुज़र जाती है, कभी ज़िन्दगी का एक पल नहीं गुज़रता.

विडियो देखने के लिए यहा क्लिक करें..

अकेले चलना सीख लो जरूरी नही है जो, आज आपके साथ है, वह कल भी आपके साथ‍ रहेगा..

तुझ को बेहतर बनाने की कोशिश में, मैं तुझको ही वक्त नही दे पा रहा हूं, माफ करना ए जिंदगी, तुझको ही जी नही पा रहा हूं…

देर से गूंजते हैं सन्नाटे, जैसे हमको पुकारता है कोई कल का हर वाक़िया था तुम्हारा, आज की दास्ताँ है हमारी..

टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ, में फिर से निखार जाना चाहता हूँ, मानता हूँ मुश्किल हैं, लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ..

कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है, क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है, तुम्हारा क्या तुम्हें तो राहे दे देते हैं काँटे भी, मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है..

सिर्फ शब्दों से न करना किसी के वजूद की पहचान, हर कोई उतना कह नहीं पाता जितना समझता और महसूस करता है..