Home ehasaas Shayari

teri mohabbat ka ehsaas shayari | तेरी मोहब्बत का एहसास शायरी–hindi shayari wp

307
0
teri mohabbat ka ehsaas shayari

तेरी मोहब्बत का एहसास शायरी. teri mohabbat ka ehsaas shayari – hindi shayari wp. Ehsaas shayari in Hindi एहसास पर खुबसूरत शायरी हमारे देश के मशहूर शायरों ने दिल को छू लेने वाली, प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी. में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी. ehsaas quotes in hindi.

teri mohabbat ka ehsaas shayari

 

 

 

तेरी मोहब्बत का एहसास शायरी

 

संभाले नहीं संभलता है दिल,

मोहब्बत की तपिश से न जला,

इश्क तलबगार है तेरा चला आ,

अब ज़माने का बहाना न बना…!!

 

********

 

इश्क में तेरे जागा वर्षों और तन्हाई बनी रही,

धूप रही मेरे चौतरफा पर पुरबाई बनी रही..!!

 

*********

एहसास शायरी हिंदी

 

 

तेरी मोहब्बत की तलब थी

तो हाथ फैला दिए वरना,

हम तो अपनी ज़िन्दगी

के लिए भी दुआ नहीं करते…!!

 

**********

यह भी पढ़ें :  bewafa dard bhari shayari mohabbat ki, मोहब्बत की शायरी

 

हमारी किसी बात से खफा मत होना,

नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,

पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,

चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..!!

 

*******

अपनेपन का एहसास शायरी

 

 

आज आपके प्यार में कमी देखी,

चाँद की चांदनी में कुछ नमी देखी,

उदास होकर लौट आए हम,

जब महफ़िल आपकी गैरों से सजी देखी..!!

 

*********

दिल का एहसास शायरी

 

 

चाँद आया है फलक पे सूरज की जगह,

हो गई अब ये धरती रहने की जगह,

भीड़ लग जाती है दरिया पे अब शामों में,

कहाँ ढूँढेगी ये तन्हाई बैठने की जगह,

ईँट पत्थर के जंगलों में भटकती चिड़िया,

जाने किस पेड़ पे है बाकी रहने की जगह,

सो रहे हैं सभी लोग इस बस्ती में,

जागता है कोई दर्द ही सोने की जगह…!!

 

*********

प्यार का एहसास शायरी

 

 

दुनिया में तेरे इश्क़ का चर्चा न,

करेंगे मर जायेंगे लेकिन तुझे रुसवा,

न करेंगे गुस्ताख़ निगाहों से अगर,

तुमको गिला है हम दूर से भी अब ,

तुम्हें देखा न करेंगे…!!

 

********

यह भी पढ़ें :-

 

पहली मोहब्बत का एहसास शायरी

 

 

दिल का हाल बताना नही आता,

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,

पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता…!!

 

************

teri mohabbat ka ehsaas shayari

 

 

प्यार तो प्यार है इसमें तकरार क्या,

इश्क तो दिल की अमानत है इससे इंकार क्या,

मैं तो दिन रात तड़पता हूँ तेरी याद में,

तू भी है मेरे इश्क में बेकरार क्या..!!

 

***********

 

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,

तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,

ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,

तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा..!!

 

**********

मोहब्बत का एहसास शायरी

 

 

उसकी सादगी भरे चेहरे को देखकर,

हम भूल गए सोलहों श्रृंगार लोग मरते हैं,

तो मरें मेकअप से लदी हसीनाओं,

पर हमें तो हो गया है  उस,

भोले-भाले चेहरे वाली से प्यार…!!

 

********

तेरी मोहब्बत का एहसास

 

 

रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे,

कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे,

कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी,

मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे..!!

 

*********

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here