Home Love Shayari

25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi? खूबसूरती की तारीफ शायरी

417
2
khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi? खूबसूरती की तारीफ शायरी, तुम कितनी सुंदर हो शायरी, तुम बहुत सुंदर लग रही हो शायरी, खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी, खूबसूरत शायरी 2 लाइन, खूबसूरत शायरी फॉर गर्लफ्रैंड, फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी.

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi, मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी, खूबसूरत दिल शायरी,  खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, सुंदरता की तारीफ के लिए शब्द, खूबसूरती की तारीफ स्टेटस, लड़कियों की सुंदरता पर शायरी, दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी, बहुत खूबसूरत हो तुम शायरी, तुम बहुत सुंदर लग रही हो in English.

khubsurat ladki ke liye shayari

 

  1. तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,

खूबसूरती की इंतेहा है तू,

तुझे जिंदगी बनाने को जी चाहता है..

***

  1. उसके खूबसरत चेहरे को निहारते,

पता ही न चला कब दिन से रात हो गई,

फिर उसने मुझे देखा मैंने उसको देखा,

और निगाहों ही निगाहों में बात हो गई..

***

Ladki Ki Tareef Ke Liye words

 

  1. तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,

तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,

खूबसूरती की इंतेहा है तू  तुझे,

ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
  1. काश वो खिड़की फिर एक बार हवा से खुल् जाय,

काश आँखों को नजर आए माशूका का दुबारा चेहरा..

***

  1. सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ,

करु  फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने,

वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

 

खूबसूरती की तारीफ शायरी

 

  1. नाजुक फूलों के जैसा चेहरा है उनका,

खिलती कलियों सी लबों की मुस्कान,

उनकी तारीफों में शब्द भी पड़ जाएं कम,

दुनिया में सबसे खूबसूरत है हमारी जान..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
  1. याद आता है जब उनका खूबसूरत चेहरा,

तो लबों पर अक्सर फरियाद आ जाती है,

भूल जाते हैं हम सारी दुनिया,

जब मोहब्बत उनकी याद आती है..

***

इस शायरी को भी पढ़ों:-

 

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

 

  1. एक खूबसूरत सी परी को हम दिल दे बैठे,

मुझ बदनसीब के नसीब में कहां होगी वो,

बस यही सोचकर इजहार किए बिना हार बैठे..

***

खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी

 

  1. उसकी मासूम निगाहें दिल में घर कर जाती हैं,

एक पल को भी भूल पाना उन्हें मुमकिन नहीं,

जहां भी देखूं हर चेहरे में बस वो ही नजर आती है..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

 

  1. वो निगाहों से यूँ शरारत करते हैं,

अपनी अदा से भी कयामत करते हैं,

निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं,

और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

तुम कितनी सुंदर हो शायरी

 

  1. गुजरती है जब वो करीब से,

तो नक़ाब चेहरे से हटा देती है,

जाने क्यूं वो रोज मेरे,

दिल की धड़कन बढ़ा देती है..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
  1. कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है,

कैसे कहे के हम आप पे मरते है,

यह  तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है,

के हम  आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है..

***

khubsurat ladki ke liye shayari hindi main

 

  1. खुशबू की तरह आपकी सांसो में शमा जाएंगे,

धड़कन बनकर आपके दिल में उतर जाएंगे,

हमारे प्यार को महसूस करके तो देखिए,

दूर रहकर भी हम आपके पास नजर आएंगे..

***

  1. यूं तो दुनिया में देखने लायक बहुत कुछ है,

पर पता नहीं क्यों  ये आंखे सिर्फ तुम्हारी,

आंखों पर आकर ही रुक जाती है..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

 

  1. तेरी नज़रों ने मुझे कायल कर दिया,

तेरी खुबसूरती ने मुझे घायल कर दिया,

तेरे प्यार ने मुझे दीवाना कर दिया,

कैसे बताऊं मेरा क्या हाल कर दिया..

***

  1. तेरी सादगी और तेरी खूबसूरती दोनों ही लाजवाब है,

जैसे ये मेरी आँखों के सामने चलता हुआ कोई ख्वाब है..

***

khubsurat ladki ke liye shayari hindi

 

  1. तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करू,

कुछ कहते हुए भी डरता हूँ,

कही भूल से तू ना समझ बैठे,

के मैं तुझ से मोहब्बत करता हूँ..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

 

  1. तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,

जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,

किस लिए देखती हो आईना,

तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

 

  1. तेरी खूबसूरत आँखों में देखा है मैंने खुद को,

उनसे भी ज्यादा तेरी सूरत मुझे पसंद है..

***

  1. तेरी खूबसूरती का अंदाजा उस शाम को मिला,

जब तू उठ कर गई और उससे पहले सभी कुछ सुबह बन गयी..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

khubsurat ladki par shayari

 

  1. चहेरा है तेरा ऐसा जैसे रोशन सा सबेरा

ना हो तू जिस जगह वो जगह हो अंधेरा,

फिर कैसे चैन से रहे तेरे इश्क़ मैं बदनाम हुए बिना,

अब मोहब्बत की बात चली है तो पूरी ना होगी तेरे बिना..

***

  1. अभी इस तरफ न निगाह कर,

मैं गजल की पलकें संवार लूँ,

मेरा लफ्ज़ लफ्ज़ हो आईना,

तुझे आईने में उतार लूँ..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi
25+ khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

 

बहुत खूबसूरत हो तुम शायरी

 

  1. कितना खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा,

ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,

लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें,

पर हम कहते हैं  चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा..

***

  1. बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी

इन्हें बना दो किस्मत हमारी,

हमे नही चाहिए ज़माने कि  खुशियाँ,

अगर मिल  जाये मोहब्बत तुम्हारी..

***

सुंदरता की तारीफ के लिए शब्द

 

  1. मस्त नज़रों से देख लेना था अगर तमन्ना थी आज़माने की,

हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की..

***

khubsurat ladki ke liye shayari in hindi

  1. मुझ को नहीं जरूरत किसी कलम की,

तेरी तारीफ बयां करने के लिए  तेरी अदाएं,

तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़  अपनी अदा आप रखते हैं…

***

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here