Home nafrat shayari

zindagi se nafrat shayari in hindi, ज़िन्दगी से नफरत शायरी, nafrat shayari

294
0
zindagi se nafrat shayari in hindi

ज़िन्दगी से नफरत शायरी इन हिंदी,  zindagi se nafrat shayari in hindi. नफरत को प्यार में बदलने वाली शायरी. नफरत वाली शायरी. जिंदगी से नफरत शायरी. झूठ से नफरत शायरी. दोस्ती से नफरत शायरी. नफरत शायरी इमेज. नफरत शायरी फॉर Girlfriend in English. मुझे प्यार से नफरत है. zindagi se nafrat shayari hindi. zindagi se nafrat quotes in hindi. zindagi se nafrat shayari English, zindagi se nafrat shayari. zindagi se nafrat shayari image.

 


ज़िन्दगी से नफरत शायरी इन हिंदी

 

 

कोई तो वजह होगी,

बेवजह कोई नफरतनहीं करता,

हम तो उनके दिल की समझते है

वो हमें समझने की कोशिश नही करता..!!

 

 

 

zindagi se nafrat shayari in hindi
zindagi se nafrat shayari in hindi

 

*********

 

 

जब रिश्तों मैं प्यार कम

ओर नफ़रत ज्यादा होती हैं,

तो ऐसे रिश्तों के ख़त्म

होने की उम्मीद भी ज्यादा होती हैं!!

 

 

**********

 

 

नफरत मत करना मुझसे मुझे बुरा लगेगा,

बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नहीं हैं..!!

 

 

*******

zindagi se nafrat status in hindi

 

 

मोहब्बत के बदले क्या इनाम दिया आपने,

किसी ओर के होने के लिए मुझे भूला दिया आपने,

चलो जो भी हुआ सो हुआ अब लौट कर ना आना फिर से,

क्योंकि तेरे लिए अब दिल मैं नफ़रत भर ली है हमने…!!

 

 

********

 

 

नफ़रत की जगह हम मोहब्बत कैसे लायें,

आप ही बताओ आपकी बेवफाई को ओर कितना भुलायें,

कोई हमसे पूछें अगर मेरे आंसू की वजह,

तो आप ही बताओ उनको हम क्या बतायें…!!

 

 

**********

 

nafrat hai mujhe apni zindagi se shayari

 

 

जब तुम्हारे लबों पर हमारा हक़ नहीं,

तो क्यों तुम हमारे लम्हों मैं शामिल होते हो,

 

मुझे कहते तो हो अपना

तो अपनों के सामने मुझे अन्जान क्यों कहते हो,

 

अब नफ़रत ना करें तो ओर क्या करें आपसे,

जो आप हमारे हो कर भी किसी ओर के नाम होते हो…!!

 

 

************

 

khud se nafrat shayari hindi

 

 

पछतावा है मुझे की कभी किया था मैंने प्यार आपसे,

बहुत से थे पर दिल्लगी का क्यों हुआ था दिल को हसरत आपसे,

आपने पूछा था आज भी करते हो ना तुम प्यार मुझसे,

तो सुनो नहीं है किसी से जितना उतना करता हूँ नफरत आपसे…!!

 

 

**********

 

ज़िन्दगी से नफरत शायरी इन हिंदी

 

 

कभी उन्होंने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था,

सब कुछ उन्होंने अपना हमारे नाम लिखा था,

सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफरत है,

जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था…!!

 

 

*********

 

pyar se nafrat shayari in hindi

 

 

थी नफरत अक्स से

वो आईना तोड़ना सिख गया,

वो अपनी गलती पर भी

मुँह मोड़ना सिख गया…!!

 

 

 

zindagi se nafrat shayari in hindi

 

********

यह भी पढ़ें:-

सुबह की प्यारीसी गुड मॉर्निंग शायरी

 

 

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,

देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,

जब करते हो हमसे इतनी नफरत तो क्यों,

सजा ते हो आँखो में हमें काजल की तरह..!!

 

 

************

 

zindagi se nafrat quotes in hindi

 

 

यह मत कहना की तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,

मैं खुद तन्हा रहा दिल को मगर तन्हा नहीं रखा,

तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखें है,

तुम्हारी नफ़रत की पीड़ा को जिंदा नहीं रखा…!!

 

 

**********

 

ज़िन्दगी से नफ़रत है

 

 

बड़ी हसीन थी जिंदगी

जब ना किसी से मोहब्बत ना किसी से नफरत थी

जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उनसे हुई

और नफरत सारी दुनिया से हो गई..!!

 

 

**********

 

nafrat shayari for boyfriend

 

 

दिल पर ना मेरे यूँ वार किजिएं,

छोड़ों यह नफरतथोड़ा प्यार किजिएं,

तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,

कभी खुद को भी उस कदर बेकरार किजिएं…!!

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here