Home nafrat

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi? मोहब्बत से नफरत शायरी

252
0
nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi
nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi? मोहब्बत से नफरत शायरी, nafrat si ho gayi hai mohabbat ke naam se shayari, nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi, nafrat ho gayi mohabbat se shayari English, जिंदगी से नफरत शायरी, मोहब्बत से नफरत शायरी, nafrat shayari dp, जिंदगी से नफरत शायरी, झूठ से नफरत शायरी, प्यार से नफरत शायरी, मुझे प्यार से नफरत है, हमसे नफरत करने वाले, बेवफा नफरत शायरी.

 

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi

 

मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,

अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है..

***

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके..

***

मोहब्बत से नफरत शायरी

 

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही

किरदार से अगर मै तेरे ही अंदाज

मे तुझसे बात करुं..

***

मुझे नफ़रत सी हो गयी है अपनी जिन्दगी से और,

तू ज्यादा खुश ना हो  क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है..

***

जिंदगी से नफरत शायरी

 

तेरी वफा भी हमें जैसे एक ख्वाब लगती है,

तेरे इश्क में मिली ये बर्बादी भी हमें लाजवाब लगती है..

***

उसने मुझ से नफरत मरते दम तक करने की कसम खा ली है,

और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक करने की कसम खा ली है..

***

nafrat ho gayi mohabbat se shayari

 

न मोहब्बत संभाली गई, न नफरतें पाली गईं,

अफसोस है उस जिंदगी का, जो तेरे पीछे खाली गई..

***

मोहब्बत नफरत सुकून दर्द गम सब कुछ बदल,

जाता है जब वक्त खराब हो तो इंसान भी बदल जाता है..

***

nafrat si ho gayi hai shayari

 

नफरतें इश्क़ भी बड़ी की होती है उनसे,

उनसे नफरत दिखता है और,

दिल ही दिल में प्यार करता है उनसे..

***

 

उसने मुझ से नफरत मरते,

दम तक करने की कसम खा ली है,

और मैंने भी उसे प्यार मरते,

दम तक करने की कसम खा ली है..

****

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi

तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी,

अब तो बात नफरत की है  सोच तेरा क्या होगा..

***

nafrat si ho gayi hai mohabbat ke naam se shayari

 

तेरी मोहब्ब्त में वह दम नहीं जो मुझे अपना सकें,

अगर मुझसे कुछ करना है तो नफरत करों..

***

अपनों से नफरत शायरी 2 लाइन

 

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi

मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना,

वरना जरा सा भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी..

***

जो तुम्हें नहीं है मुझसे मोहब्बत,

अब क्या करूं मैं तुमसे नफरत..

***

मुझे नफ़रत सी हो गयी है अपनी जिन्दगी से

 

उठ गया पर्दा प्यार का अब आँखों से मेरे,

जैसे गायब हो गया हूँ मैं दास्ताँ से तेरे,

चला जाना चाहता हूँ बड़ी दूर तुझसे मैं क्योंकि,

चीट यू लगता है मुझे लव यू तेरा जुबान से तेरे..

***

उसे प्यार का एहसास दिलाने के लिए मेरा सब कुछ खो गया,

पर नफरत तो सिर्फ दिखाई थी न जाने ब्रेकअप कैसे हो गया..

***

Best Nafrat Shayari in Hindi

 

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi

कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है,

कभी-कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है..

***

मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती,

और जहा नफरत होती है वहा मोहब्बत नही होती..

***

Nafrat Shayari in Hindi

 

कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ,

इसलिए भी नफरत करते हैं क्योंकि,

बहुत सारे लोग मुझसे प्यार करते हैं..

***

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही,

दूर होती हैं समझने समझाने से नहीं..

***

झूठ से नफरत शायरी

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi

नफरत खुलकर और मोहब्बत छुप कर करते है,

हम इंसान अपनी ही बनाई दुनिया से कितना डरते है..

***

बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,

उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर..

***

nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi

हम तो चाहते हैं लोग हमसे नफरत करें,

वैसे इश्क भी लोग कौन सी शिद्दत से करते है..

***

नफरत शायरी हिंदी में

 

हाँ मैं पागल बन गया था उसके मुहब्बत में,

अब मैं शायर भी बना हूँ तो उसकी नफरत में..

***

Read More:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here