nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi? मोहब्बत से नफरत शायरी, nafrat si ho gayi hai mohabbat ke naam se shayari, nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi, nafrat ho gayi mohabbat se shayari English, जिंदगी से नफरत शायरी, मोहब्बत से नफरत शायरी, nafrat shayari dp, जिंदगी से नफरत शायरी, झूठ से नफरत शायरी, प्यार से नफरत शायरी, मुझे प्यार से नफरत है, हमसे नफरत करने वाले, बेवफा नफरत शायरी.
nafrat ho gayi mohabbat se shayari in hindi
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है..
***
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके..
***
मोहब्बत से नफरत शायरी
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही
किरदार से अगर मै तेरे ही अंदाज
मे तुझसे बात करुं..
***
मुझे नफ़रत सी हो गयी है अपनी जिन्दगी से और,
तू ज्यादा खुश ना हो क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है..
***
जिंदगी से नफरत शायरी
तेरी वफा भी हमें जैसे एक ख्वाब लगती है,
तेरे इश्क में मिली ये बर्बादी भी हमें लाजवाब लगती है..
***
उसने मुझ से नफरत मरते दम तक करने की कसम खा ली है,
और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक करने की कसम खा ली है..
***
nafrat ho gayi mohabbat se shayari
न मोहब्बत संभाली गई, न नफरतें पाली गईं,
अफसोस है उस जिंदगी का, जो तेरे पीछे खाली गई..
***
मोहब्बत नफरत सुकून दर्द गम सब कुछ बदल,
जाता है जब वक्त खराब हो तो इंसान भी बदल जाता है..
***
nafrat si ho gayi hai shayari
नफरतें इश्क़ भी बड़ी की होती है उनसे,
उनसे नफरत दिखता है और,
दिल ही दिल में प्यार करता है उनसे..
***
उसने मुझ से नफरत मरते,
दम तक करने की कसम खा ली है,
और मैंने भी उसे प्यार मरते,
दम तक करने की कसम खा ली है..
****
तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी,
अब तो बात नफरत की है सोच तेरा क्या होगा..
***
nafrat si ho gayi hai mohabbat ke naam se shayari
तेरी मोहब्ब्त में वह दम नहीं जो मुझे अपना सकें,
अगर मुझसे कुछ करना है तो नफरत करों..
***
अपनों से नफरत शायरी 2 लाइन
मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
वरना जरा सा भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी..
***
जो तुम्हें नहीं है मुझसे मोहब्बत,
अब क्या करूं मैं तुमसे नफरत..
***
मुझे नफ़रत सी हो गयी है अपनी जिन्दगी से
उठ गया पर्दा प्यार का अब आँखों से मेरे,
जैसे गायब हो गया हूँ मैं दास्ताँ से तेरे,
चला जाना चाहता हूँ बड़ी दूर तुझसे मैं क्योंकि,
चीट यू लगता है मुझे लव यू तेरा जुबान से तेरे..
***
उसे प्यार का एहसास दिलाने के लिए मेरा सब कुछ खो गया,
पर नफरत तो सिर्फ दिखाई थी न जाने ब्रेकअप कैसे हो गया..
***
Best Nafrat Shayari in Hindi
कौन कहता है सिर्फ नफरतो में ही दर्द है,
कभी-कभी बेपनाह मोहब्बत भी बहुत दर्द देती है..
***
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती,
और जहा नफरत होती है वहा मोहब्बत नही होती..
***
Nafrat Shayari in Hindi
कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ,
इसलिए भी नफरत करते हैं क्योंकि,
बहुत सारे लोग मुझसे प्यार करते हैं..
***
कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही,
दूर होती हैं समझने समझाने से नहीं..
***
झूठ से नफरत शायरी
नफरत खुलकर और मोहब्बत छुप कर करते है,
हम इंसान अपनी ही बनाई दुनिया से कितना डरते है..
***
बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर..
***
हम तो चाहते हैं लोग हमसे नफरत करें,
वैसे इश्क भी लोग कौन सी शिद्दत से करते है..
***
नफरत शायरी हिंदी में
हाँ मैं पागल बन गया था उसके मुहब्बत में,
अब मैं शायर भी बना हूँ तो उसकी नफरत में..
***
Read More:-
- टूटे दिल की धड़कन शायरी: Tute Hue Dil Ki Dard Bhari Shayari
- Pehle Pyar ki pehli Shayari 2023 | प्यार में मर मिटने की शायरी
- best heart touching love poetry: best hindi love shayari, best hindi shayari
- Akelepan zindagi dard bhari shayari: dard bhari shayari image 2023
- dard bhari shayari photos: akelepan zindagi dard bhari shayari
- dard bhari shayari Kisi ki yaad mein: yaad shayari, शायरी दर्द भरी प्यार भरी 2022
- ishq mein dard bhari shayari in hindi: इश्क़ दर्द भरी शायरी, dard bhari zindagi
- nafrat hai mujhe apni zindagi se shayari: बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend
- zindagi se nafrat shayari in hindi, ज़िन्दगी से नफरत शायरी, nafrat shayari